11-Dec-2021 01:33 PM
5281
रायपुर । नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग अध्यक्ष एवं पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड 35 के पार्षद आकाश तिवारी ने विभिन्न मोहल्लों के क्षेत्र में नगर निगम सफाई मित्र के ड्रेस में ग्लब्स पहनकर वार्ड के इंदिरावती कालोनी, गांधी चौक, यादव पारा एवं अन्य मोहल्लों के लगभग 250 से अधिक घरों में पहुंचकर डस्टबिन को निगम के सफाई वाहन में डाला।
नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने अभियान चलाकर समस्त लोगों से सफाई मित्र को घर का गीला एवं सूखा कचरा पृथक - पृथक डस्टबिन में देकर रायपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने में भागीदार बनने का आह्वान किया।
उन्होंने कचरा किसी भी हालत में सड़क, नाली, तालाब में नहीं डालने एवं अपने मोहल्ले, वार्ड सहित राजधानी रायपुर नगर पालिक निगम के संपूर्ण क्षेत्र को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पूरे देश में प्रथम स्थान दिलवाने में सहभागिता दर्ज करवाने का अनुरोध किया। वार्डवासियों से अनुरोध किया कि जिस दिन उनके घर, दुकान आदि में सफाई मित्र कचरा लेने नहीं पहुंचे, वे रामकी ग्रुप अनुबंधित एजेंसी के टोल फ्री नंबर 18002709992 पर फोन लगाकर अपनी शिकायत तत्काल दर्ज कराएं।
स्वच्छ वार्ड एवं नगर बनाने में सहभागिता दर्ज करवाने का प्रयास करें। इस दौरान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 4 के प्रभारी जोन कार्यपालन अभियंता लोकेश चंद्रवंशी,जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव, जोन स्वच्छता निरीक्षक वीरेंद्र चंद्राकर सहित संबंधित निगम अधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्र कामगार उपस्थित थे।
Corporation..///..municipal-corporation-culture-department-president-akash-tiwari-took-garbage-from-every-house-wearing-gloves-333395