27-Sep-2024 11:36 PM
5272
मुरादाबाद, 27 सितंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में अवैध वसूली से परेशान किसान की मौत के बाद हुए बवाल मे लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक,दो दरोगाओं समेत सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा ठाकुरद्वारा क्षेत्राधिकारी को जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शुक्रवार को बताया कि ठाकुरद्वारा प्रकरण में शिथिलता एवं कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में ठाकुरद्वारा में तैनात थाना प्रभारी निरीक्षक सुदेशपाल सिंह, दरोगा ऋषभ शर्मा, दरोगा आकाश परमार, मुख्य आरक्षी अनीस, मुख्य आरक्षी चालक नरेश लाटियान, आरक्षी अजीत सिंह तथा आरक्षी रविंद्र कुमार समेत एक इंस्पेक्टर,दो दरोगाओं समेत सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है वहीं क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा को जनपद मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। गौरतलब है कि मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह को ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से नीचे दब कर किसान की मौत गई थी।इस संबंध में परिजनों द्वारा थाने में दी गई तहरीर में अवैध उगाही की नीयत से पुलिसकर्मियों द्वारा पीछा करने के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, ट्रैक्टर नीचे दबने से लोकेश की मौत हो गई।...////...