25-Jul-2025 09:23 PM
8126
नयी दिल्ली 25 जुलाई (संवाददाता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि उनके कार्यकाल में पिछले तीन वर्षों में लिए गये निर्णयों और कार्यों से राष्ट्रपति भवन दिव्यांगजनों के अनुकूल बना है और उसका नागरिकों के साथ संपर्क बढा है।
श्रीमती मुर्मु ने उनके कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को यहां संक्षिप्त टिप्पणी में कहा कि उनके कार्यकाल में राष्ट्रपति भवन दिव्यांगजनों के अनुकूल बना है और अब राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर 22 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध है।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह संतोष की बात है कि पिछले तीन वर्षों में कई ऐसे निर्णय लिए गए और कार्य किए गए जिनसे राष्ट्रपति भवन के साथ नागरिकों का संपर्क बढ़ा है। उन्होंने कहा, “ हमारा सदैव यह प्रयास रहा है कि समाज के सभी वर्गों, विशेषकर वंचित और पिछड़े वर्गों को देश की विकास यात्रा से प्रभावी ढंग से जोड़ा जाए। ”
उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि राष्ट्रपति भवन दिव्यांगजनों के लिए अधिक सुलभ हो गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में कई नई पहल की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती मुुर्मु के कार्यकाल में राष्ट्रपति भवन को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान की 50 सूत्री अनुशंसाओं को लागू करने के बाद राष्ट्रपति भवन, अमृत उद्यान और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय दिव्यांगजनों के अनुकूल परिसर बन गए हैं। राष्ट्रपति भवन की वेबसाइटों पर अब बाइस भारतीय भाषाओं में जानकारी उपलब्ध है।
इसके अलावा प्रेसीडेंट्स एस्टेट में आगंतुकों और निवासियों के लिए विभिन्न सुविधा शुरू गई हैं। इनमें राष्ट्रपति भवन में आगंतुक सुविधा केंद्र, राष्ट्रपति निलयम, हैदराबाद में निलयम निकुंज, राष्ट्रपति निवास, मशोबरा में कैफेटेरिया, सोविनियर शॉप और स्वागत कक्ष तथा प्रेसीडेंट्स एस्टेट में एक पुनर्निर्मित जिम शामिल है। इसके अलावा 250 से अधिक मदों की नीलामी के लिए ई-उपहार सीजन 2 शुरू किया गया। नीलामी से प्राप्त सभी आय बच्चों के कल्याण से जुड़ी पहलों के लिए दान की जाएगी।...////...