30-Jul-2024 08:49 PM
3537
नयी दिल्ली 30 जुलाई (संवाददाता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो और तीन अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी। श्रीमती मुर्मु की अध्यक्षता में होने वाला राज्यपालों का यह पहला सम्मेलन होगा।
राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार सम्मेलन में सभी राज्यों के राज्यपाल शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण, शिक्षा, जनजातीय मामले, सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, और युवा मामले तथा खेल मंत्री के साथ साथ नीति आयोग के उपाध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय, गृह मंत्रालय और विभिन्न मंत्रालयों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।...////...