नागा चैतन्य के जन्मदिन पर टीम तंडेल ने जारी किया नया पोस्टर
23-Nov-2024 03:54 PM 5418
मुंबई, 23 नवंबर (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता नागा चैतन्य को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए फिल्म तंडेल के निर्माताओं ने एक दमदार पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में नागा चैतन्य अपने हाथ में एक औजार पकड़े हुए बारिश के बीच एक जहाज़ पर खड़े नज़र आ रहे हैं, उनकी तीव्र अभिव्यक्ति और शक्तिशाली रुख़ ख़तरे और दृढ़ संकल्प की भावना को व्यक्त कर रहा है। यह विशेष एक्शन सीक्वेंस फ़िल्म के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक होने जा रहा है।नागा चैतन्य बढ़ी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ एक नये लुक में नज़र आ रहे हैं, और वे अपने दमदार अभिनय से प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जिस तरह से उन्होंने तंडेल में राजू की भूमिका निभाई है, उसे भारतीय सिनेमा में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।नागा चैतन्य की फ़िल्म तंडेल इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है, फिल्म के पहले गाने बुज्जी थल्ली के रिलीज़ होने के बाद से लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित बुज्जी थल्ली गाना जल्द ही म्यूज़िक चार्ट में टॉप पर है और तुरंत हिट हो गया। साई पल्लवी के साथ नागा चैतन्य पर फिल्माया गया यह गाना एक मधुर कृति है जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है और फ़िल्म के संगीतमय सफ़र के लिए एक चार्टबस्टर टोन सेट किया है।वास्तविक घटनाओं से प्रेरित इस फ़िल्म का निर्माण बनी वास ने प्रतिष्ठित गीता आर्ट्स बैनर के तहत किया है और इसे अल्लू अरविंद ने प्रस्तुत किया है। शमदत ने कैमरा संभाला है, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तकनीशियन नवीन नूली संपादक हैं। श्रीनागेंद्र तंगला इसके प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं।फ़िल्म तंडेल सात फरवरी को रिलीज़ होने वाली है और टीम इस फिल्म के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^