नागल दूसरे दौर में जुनचेंग से हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन से हुए बाहर
18-Jan-2024 11:53 PM 7530
मेलर्बन 18 जनवरी (संवाददाता) भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल गुरुवार को पुरुष एकल मुकाबले के दूसरे दौर में चीन के शांग जुनचेंग से 6-2, 3-6, 5-7, 4-6 से हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गये है। नागल ने आज यहां कोर्ट नंबर 13 पर खेले गये शानदार शुरुआत करते हुए पहले सेट 6-2 से जीत लिया। इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे सेट के चौथे गेम में सुमित की सर्विस तोड़ और जुनचेंग ने आसानी से दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^