'नागिन' फेम अभिनेत्री मौनी राय ने कराया बोल्ड फोटोशूट, पीली ड्रेस में दिखाए अदाओं के जलवे
01-Aug-2021 02:15 PM 6202
मुंबई । टीवी शो 'नागिन' के जरिए अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में मौनी रॉय पीले रंग की ड्रेस पहनकर दिलकश अंदाज में पोज देती दिखाई दे रही हैं। मौनी रॉय की यह ऑफ शोल्डर और थाय स्प्लिट ड्रेस काफी खूबसूरत लग रही है। आउटफिट पर फ्लॉवरी पैटर्न है और उन्होंने इनडोर में ये फोटोशूट कराया है। बिना कोई खास मेकअप किए मौनी रॉय इन तस्वीरों में इंटेंस लुक देती दिख रही हैं। उन्होंने कुछ तस्वीरें सोफा पर बैठकर खिंचवाई हैं। जबकि कुछ फोटोज में वह फ्लोर पर बैठी नजर आ रही हैं। मौनी रॉय ने इस फोटोशूट के लिए अपने बालों को खुला रखा है और आंखों में हल्का काजल लगाया हुआ है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी ने खूबसूरत कैप्शन लिखा - रात को 8 बजे मुझे नाश्ता करने के लिए जोर की भूख लगती है। मुझे थिएटर पसंद है इसलिए कभी लेट नहीं होती हूं। मैं देर रात तक जागकर किताब पढ़ती हूं। इसीलिए मैं...' आगे की बात मौनी ने अधूरी छोड़ दी है और अपने फैंस से इस कैप्शन को पूरा करने के लिए कहा है। मौनी रॉय ने इस कैप्शन के साथ एक दिल वाला और पेन वाला इमोजी भी बनाया है। महज 3 घंटे में मौनी रॉय की तस्वीरों को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है। मौनी रॉय टीवी शोज करने के साथ-साथ कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड में मौनी रॉय ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म अच्छी चली और फैंस ने मौनी के किरदार को भी काफी पसंद किया था। Mouni Rai टीवी गॉसिप..///..naagin-fame-actress-mouni-rai-got-bold-photoshoot-done-in-yellow-dress-309105
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^