नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन, फिनलैंड के आवेदनों पर स्टोल्टेनबर्ग ने एर्दोगन के साथ की चर्चा
25-Jun-2022 10:50 PM 4577
ब्रुसेल्स, 25 जून (वार्ता/स्पूतनिक) नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने शनिवार को स्वीडन और फिनलैंड के गठबंधन में शामिल होने को लेकर चर्चा की और अब इस मामले पर बातचीत अगले सप्ताह जारी रहेगी। इस पर श्री स्टोल्टेनबर्ग ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हमारे करीबी सहयोगी तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन संग नाटो में शामिल होने के लिए फिनलैंड और स्वीडन के आवेदनों पर चर्चा की। हम अगले हफ्ते ब्रुसेल्स और मैड्रिड में अपनी बात जारी रखेंगे।' यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान के शुरू होने के लगभग तीन महीने बाद 18 मई को नाटो की सदस्यता के लिए फिनलैंड और स्वीडन ने आवेदन किया था। जबकि एर्दोगन ने कुर्द चरमपंथियों के खिलाफ दोनों देशों के एक्शन ना लेने की वजह से इस पर अपनी असहमति जाहिर की थी। एर्दोगन ने माना था कि अगर ये दोनों देश नाटो में शामिल हो गए तो इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है क्योंकि आतंकवादी संगठनों के खिलाफ इनकी कोई स्पष्ट नीति नहीं है। नाटो की तरफ से 29-30 जून तक मैड्रिड में एक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत इसमें शामिल सभी सदस्यीय देश आने वाले समय के लिए नाटो की सुरक्षा नीतियों और चुनौतियों पर एक नई रणनीतिक अवधारणा पर विचार करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^