30-Jun-2022 11:43 PM
2773
लंदन, 30 जून (AGENCY) 21 बार के ग्रैंड सलेम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल लिथुआनिया के रिकार्डिस बेरांकिस से विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर के मुकाबले में दो सेट से आगे चल रहे थे कि खराब मौसम के कारण मैच रोक देना पड़ा।
जब मैच रुका तब नडाल 6-4,6-4,4-6, 3-0 से आगे चल रहे थे। नफ़ाल ने पहले दो सेट जीत लिए थे लेकिन तीसरे सेट में उन्हें बेरांकिस ने झटका दिया। इस झटके से संभलते हुए नडाल ने चौथे सेट में 3-0 की बढ़त बना ली थी कि मैच रोक देना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस गुरुवार को सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच को हराकर विम्बलडन के तीसरे दौर में पहुंच गये। किर्गियोस ने कोर्ट-2 में हुए मुकाबले में क्राजिनोविच को 6-2, 6-3, 6-1 से सीधे सेटों में मात दी।
किर्गियोस को मैच में कभी भी ब्रेक पॉइंट का सामना नहीं करना पड़ा। वह पहले राउंड की तरह अंपायर या किसी दर्शक के साथ भी बड़ी बहस में नहीं उतरे और पूरे मैच में पूरी तरह से ध्यान केंद्रित किया।
उल्लेखनीय है कि पहले मैच में किर्गियोस एक दर्शक के साथ बहस में पड़ गये थे जिसके लिये उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था।
मैच के बाद किर्गियोस ने कहा, "मैं बस सबको बताना चाहता था कि मैं कितना अच्छा खेल सकता हूं। पहले दौर में मैं अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के करीब भी नहीं पहुंचा था, लेकिन आज मेरा ध्यान खेल पर बेहतर था। विम्बलडन मेरे लिये ग्रैंड स्लैम जीतने का सबसे अच्छा मौका है।"
किर्गियोस अब तीसरे दौर में यूनान के स्तेफानोस सितसिपास का सामना करेंगे जो दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-2, 6-3, 7-5 से हराकर आ रहे हैं।...////...