14-Jul-2022 05:03 PM
3754
मुंबई 14 जुलाई (AGENCY) विदेशी बाजारों की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचसीएल टेक, टीसीएस, विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक समेत 17 दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार का आज लगातार चौथे दिन भी गिरना जारी रहा।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 98 अंक फिसलकर 53,416.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 28 अंक उतरकर 15,938.65 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुई। इस दौरान मिडकैप 0.40 प्रतिशत गिरकर 22,663.31 अंक और स्मॉलकैप 0.56 प्रतिशत टूटकर 25,645.68 अंक पर आ गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3462 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1940 लाल जबकि 1382 हरे निशान पर रहे वहीं 140 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 29 कंपनियों में गिरावट वहीं शेष 21 में बढ़त रही।
बीएसई में 10 समूहों में बिकवाली जबकि शेष नौ में लिवाली हुई। आईटी समूह में सबसे अधिक 1.44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई वहीं तेल एवं गैस समूह के शेयर सर्वाधिक 1.65 प्रतिशत की तेजी में रहे। इनके अलावा गिरावट पर रहने वाले प्रमुख समूहों में बेसिक मैटेरियल्स 0.71, वित्त 0.40, दूरसंचार 0.63, बैंकिंग 0.43, धातु 0.48 और टेक समूह 1.14 प्रतिशत शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.72, जर्मनी का डैक्स 0.50, हांगकांग का हैंगसैंग 0.22 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत उतर गया। वहीं, जापान के निक्केई में 0.62 प्रतिशत की बढ़त रही।...////...