नैसकॉम फाउन्डेशन चलायेगा 55 आकांक्षी जिलों में डिजिटल समावेशन कार्यक्रम
14-Dec-2022 08:34 PM 4924
नयी दिल्ली 14 दिसंबर (संवाददाता) नीति आयोग ने नैसकाम फाउंडेशन के साथ मिलकर 55 आकांक्षी जिलों में डिजिटल समावेशन कार्यक्रम शुरू किया है जिससे 35 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा। नीति आयोग के मिशन निदेशक - आकांक्षी जिला- राकेश रंजन ने बुधवार को यहां यह कार्यक्रम शुरू करने के अवसर पर कहा कि यह वंचित समुदायों के लिए डिजिटल साक्षरता, ई-गवर्नेन्स एवं डिजिटल कौशल पर ध्यान केन्द्रित करेगा। इससे 55 आकांक्षी ज़िलों में स्थापित डिजिटल रिसोर्स सेंटर डिजिटल साक्षरता और टेक-आधारित कौशल को बढ़ावा मिलेगा और फाउन्डेशन डिजिटल रिसोर्स सेंटरों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा। यह कार्यक्रम मार्च 2024 तक चलेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^