नैतिक माथुर और सक्षम शर्मा चमके
26-Aug-2021 09:51 PM 1751
नयी दिल्ली, 26 अगस्त (AGENCY) नैतिक माथुर के शानदार हरफनमौला खेल (62 रन व 5/54) और सक्षम शर्मा के 82 गेंदों पर आठ छक्कों व छह चौकों की मदद से बने 103 रनों की बदौलत यूजीसीएल क्रिकेट अकैडमी (313/7) ने आठवें बाल भवन अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में द्वारका स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स (180/10) को 133 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की । पराजित टीम की ओर से आलोक प्रकाश ने 55 रन बनाए । नैतिक माथुर को शानदार हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^