नशा मुक्त भारत अभियान में ब्रह्माकुमारी की प्रचार वाहन सेवा का शुभारंभ
14-Feb-2024 10:46 PM 5592
नयी दिल्ली 14 फरवरी (संवाददाता) आध्यात्मिक संस्थान ब्रह्माकुमारी ने केंद्र सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र के लिए प्रचार वाहन सेवा की शुरुआत की। केंद्रीय सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव सौरभ गर्ग ने वाहन सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी के साथ मिलकर चलाया जा रहा यह 'नशा मुक्त भारत' अभियान देश के लोगों को नशा मुक्त करने के साथ उन्हें सशक्त भी करेगा। उन्होने कहा कि लोगों को नशा मुक्त और निरोगी रखने एवं उन्हें सामाजिक न्याय दिलाने तथा विकसित भारत बनाने की दिशा में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी के शिवानी ने कहा कि स्वयं को सशक्त बनाने हेतु ध्यान का नियमित अभ्यास ज़रूरी है। बहन कमला ने इस अवसर पर बताया कि ये वाहन सेवा दिल्ली और आस पास के क्षेत्रों में नशा मुक्ति के लिए जागरुकता पैदा करेगा और निरंतर आम जनता के संपर्क में रहेगा। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के विस्तार के लिए पिछले वर्ष मार्च को ब्रह्मा कुमारी ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। ब्रह्माकुमारी ने युवाओं और महिलाओं सहित जनसामान्य के बीच इस विषय पर जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। उन्होंने कहा कि मादक द्रव्यों का सेवन एक ऐसा मुद्दा है, जो देश के सामाजिक ताने-बाने पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। किसी भी पदार्थ पर निर्भरता न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है बल्कि उनके परिवारों और पूरे समाज को भी प्रभावित करती है। नशीले पदार्थों के नियमित सेवन से व्यक्ति इन पर निर्भर होने लगता है। इनमें मौजूद यौगिकों से न्यूरो-मनोरोग संबंधी विकार, हृदय संबंधी रोग, साथ ही दुर्घटनाएं, आत्महत्याएं और हिंसा को बढ़ावा मिलता है। इसलिए, मादक द्रव्यों के सेवन और निर्भरता को एक मनो-सामाजिक-चिकित्सीय समस्या के रूप में देखा जाना चाहिए। बहन कमला ने कहा कि ब्रहमाकुमारी ने अभी तक छह हजार से अधिक नशा मुक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये हैं। ये कार्यक्रम स्कूलों, कालेजों के अलावा मंदिरों, गुरद्वारा और मस्जिदों में आयोजित किये गये हैं। नशा मुक्ति का संदेश लगभग 15 लाख लोगों तक पहुंचाया गया है। ब्रह्माकुमारी नशा मुक्ति अभियान 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 2562 शहरों, नगरों और कस्बों में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मा कुमारी अगले तीन वर्ष तक इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^