07-Apr-2025 07:40 PM
5886
अमृतसर, 07 अप्रैल (संवाददाता) पंजाब सरकार के युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया द्वारा डेरा बाबा नानक की पवित्र धरती से शुरू की गई पदयात्रा आज पांचवे दिन में प्रवेश कर गई।
पंजाब से नशीले पदार्थों की समस्या को खत्म करने के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए राज्यपाल ने कहा कि पंजाब गुरु साहिबान, संतों, द्रष्टाओं, योद्धाओं, पैगम्बरों, खिलाड़ियों और देशभक्तों की धरती के रूप में विख्यात है और राज्य की इस पहचान को हर कीमत पर बरकरार रखना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के बहादुर लोगों ने देश के सामने आने वाली हर चुनौती का डटकर सामना किया है, चाहे वह बाहरी आक्रमण हो, खाद्यान्न की आवश्यकता हो या कोई अन्य मुद्दा। स्वतंत्रता संग्राम में भी पंजाब अग्रणी रहा है और देश की आजादी के लिए सबसे अधिक बलिदान देने वालों में पंजाब का नाम शामिल है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में नशे की समस्या ने अपने पैर पसार लिए हैं, जिसे केवल जनता के सक्रिय सहयोग से ही खत्म किया जा सकता है।...////...