11-May-2022 10:52 PM
1238
इस्लामाबाद 11 मई (AGENCY) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने बड़े भाई एवं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ से मिलने के लिए लंदन रवाना हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक श्री नवाज शरीफ को कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर पार्टी नेतृत्व से परामर्श करने की जरूरत है, जिन पर उन्हें आपत्ति है और पीएमएल-एन को एक ‘बड़ा फैसला’ करने की उम्मीद है। यही वजह है कि उन्होंने इस मसले पर ऑनलाइन बैठक करने के विचार को खारिज कर दिया।
श्री शहबाज के साथ लंदन जाने वालों में सर्वश्री अहसान इकबाल, ख्वाजा साद रफीक, ख्वाजा आसिफ, खुर्रम दस्तगीर और सुश्री मरियम औरंगजेब सहित कई मंत्री शामिल हैं।
अपेक्षित बैठक के बारे में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए श्री नवाज ने कहा कि वह वर्तमान स्थिति के साथ-साथ पाकिस्तान के समक्ष आगे के रास्ते पर चर्चा करेंगे।
इस बीच, पीएमएल-एन नेता इशाक डार ने कहा कि लंदन में बैठक बहुत महत्वपूर्ण क्योंकि इसमें अर्थव्यवस्था के बारे में बड़े फैसले किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने समय पूर्व चुनाव होने से इनकार किया और पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) का हवाला देते हुए कहा कि अक्टूबर से पहले चुनाव कराना संभव नहीं है।
पार्टी सूत्रों ने आगे कहा कि श्री नवाज और पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार के साथ बैठक के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों पर रणनीति को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है।
यह चर्चा और बैठक इसलिए भी विशेष महत्व रखती है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के एक प्रतिनिधिमंडल के 18 मई को कतर की राजधानी दोहा में पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू करने की उम्मीद है।
इसके अलावा सत्ता के बंटवारे, अगले आम चुनाव और पंजाब कैबिनेट के बारे में निर्णय भी इस बैठक के दौरान लिये जाने की उम्मीद है।...////...