02-Mar-2024 07:15 PM
1563
भुवनेश्वर, 02 मार्च (संवाददाता) स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं और चिकित्सा शिक्षाओं को मजबूत करने के प्रयास के तहत ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को राज्य में सरकार की ओर से पांच चिकित्सा कॉलेजों में शिक्षण अस्पतालों का उद्घाटन किया।
इसके साथ ही श्री पटनायक ने राज्य के चार मेडिकल कॉलेजों को विश्व स्तरीय सुविधाओं में बदलने की आधारशिला भी रखी।
उन्होंने बलांगीर में भीमा भोई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और बारीपदा में पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (दोनों में 600 बिस्तरों वाले अस्पताल) का उद्घाटन किया। उन्होंने सुंदरगढ़ में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और क्योंझर में धरनी धर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (दोनों में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल) का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा बालासोर में फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 650 बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पताल का भी उद्घाटन किया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने इन पांच अस्पतालों में 2950 बिस्तर बनाने में 2000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। इसके अलावा कटक में आचार्य हरिहर स्नातकोत्तर कैंसर अनुसंधान संस्थान, बेरहामपुर में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच), और बुर्ला में वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड रिसर्च (वीआईएमएसएआर) में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा बनाने के लिएऔर में विस्तार के लिए आधारशिला भी रखी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा उपचार और स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोगों ने सरकार द्वारा प्रदान की गई स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में विश्वास जताया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही बेरहामपुर और बुर्ला मेडिकल कॉलेजों के छात्रों की मांगों को पूरा करेगी।...////...