11-Dec-2021 11:27 PM
6952
भुवनेश्ववर 11 दिसंबर (AGENCY) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शनिवार को फेनी तूफान प्रभावितों के लिए पीएमएवाई के तहत 15 लाख घरों की मांग की।
फेनी तूफान ने ओडिशा आदिवासी जिलों तथा केबीके जिलों में भारी तबाही मचाई थी।
श्री पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फेनी प्रभावित परिवार को लिए 1.84 पीएमएवाई (विशेष) लाख घर और 13 लाख घर गैर फेनी प्रभावित आदिवासी जिलों तथा केबीके जिलों की मंजूरी देने की मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने आर.एच. पोल्ट से पीएमवाई (जी) के पीडब्ल्यूएल हटाने तथा पूरे राज्य के लिए आवास+विंडो को एक महीने के लिए खोलने की अपील की।
मुख्यमंत्री पटनायक ने ओडिशा के लिए 8.17 लाख पीएमएवाई (जी) घरों की मंजूरी देने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही श्री मोदी का केबीके जिलों के कई परिवारों, आदिवासी बाहुल्य जिलों तथा उन परिवारों की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिनके फेनी तूफान के कारण घर नष्ट हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सात मार्च 2019 में आवास+ के पात्र परिवारों की सूची तैयार करने को कहा था, लेकिन 2019 में हुए आम चुनाव कार्यों में राज्य के सरकारी मशीनरी के चुनाव कार्यों में व्यस्थता की वजह से महज 35000 परिवारों की ही इस दौरान पहचान हो पाई। इसमें नेटवर्क कनेक्टिविटी तथा एलडब्ल्यू उल्लंघन का मामलों की भूमिका रही।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने फेनी प्रभावित राज्य के 14 जिलों के लिए आवास+विडों खोला तथा राज्य सरकार द्वारा विकसित आरएस पोर्टल के जरिए 7.87 लाख परिवारों की पहचान की गयी।
इसके साथ ही आदिवासी बाहुल्य राज्य के 16 जिलों तथा केबीबी जिले, जो फेनी से प्रभावित नहीं हुए थे, इनमें 5.09 लाख परिवारों की पहचान की गयी है, जिन्हें पीएमएवाई (जी) के लिए पात्र हैं।...////...