नवीन ने सात बिजली परियोजनाएं समर्पित की
21-May-2022 08:58 PM 4662
भुवनेश्वर, 21 मई (AGENCY) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित छह उच्च शक्ति वाले ग्रिड सब-स्टेशन और 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन सहित सात बिजली परियोजनाएं शनिवार को आम लोगों को समर्पित की। श्री पटनायक ने छह उच्च शक्ति वाले ग्रिड स्टेशनों का उद्घाटन करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से लोगों को भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से कालाहांडी, रायगडा, नबरंगपुर, क्योंझर, संबलपुर और खोरधा के किसान, छात्र और महिलाएं नयी प्रणाली से लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के लिए 3,800 करोड़ रुपये की लागत से ओडिशा वितरण प्रणाली को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आज तक 430 के करीब 33/11 केवी सबस्टेशनों को चालू कर दिया गया है। श्री पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम के तहत चौथे चरण में 1,800 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^