नयी सरकार ने किया नीति आयोग की संरचना में संशोधन, पदेन सदस्यों में कई नए मंत्री
17-Jul-2024 12:42 AM 1342
नयी दिल्ली, 16 जुलाई (संवाददाता) केंद्र में नयी सरकार के गठन के बाद नीति आयोग संरचना में बदलाव किया गया है जिसमें पदेन सदस्यों में कुछ नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी की गयी। संशोधित संचरचना में श्री सुमन बेरी नीति आयोग के उपाध्यक्ष बने रहेंगे। प्रधानमंत्री आयोग के अध्यक्ष होते हैं। आयोग की संरचना में संशोधन के लिए आज जारी कैबिनेट की अधिसूचना के अनुसार आयोग की नयी संरचना इस प्रकार है- अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपाध्यक्ष सुमन के बेरी। पूर्णकालिक सदस्य - वी. के. सारस्वत, प्रो. रमेश चंद, डॉ. वी. के. पॉल और श्री अरविंद विरमानी होंगे। पदेन सदस्य: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह, कृषि और किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण। विशेष आमंत्रित: नितिन जयराम गडकरी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, जगत प्रकाश नड्डा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, रसायन और उर्वरक मंत्री, एच. डी. कुमारस्वामी, भारी उद्योग मंत्री, और इस्पात मंत्री, जीतन राम मांझी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री, राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह, पंचायती राज मंत्री, तथा मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री , डॉ. वीरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, किंजरापु राममोहन नायडू, नागरिक उड्डयन मंत्री , जुएल ओराम, जनजातीय मामलों के मंत्री , अन्नपूर्णा देवी, महिला एवं बाल विकास मंत्री , चिराग पासवान, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री तथा राव इंद्रजीत सिंह, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), तथा संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री शामिल किए गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^