नयी शिक्षा नीति शिक्षा के निजीकरण, व्यवसायीकरण की प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाया है: प्रो चमन लाल
27-Nov-2024 09:20 PM 8434
नयी दिल्ली, 27 नवंबर (संवाददाता) ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) के आह्वान पर बुधवार को यहां दसवें अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन के पहले दिन खुले अधिवेशन में भगत सिंह अभिलेखागार एवं संसाधन केंद्र के सलाहकार प्रो. चमन लाल ने आरोप लगाया है कि सरकार की नयी शिक्षा नीति 2020 ने शिक्षा के निजीकरण और व्यापारीकरण की प्रक्रिया को और तेजी से बढ़ा दिया है। प्रो. चमन लाल ने कहा कि नव निर्माण, चरित्र निर्माण और आजादी आंदोलन के महापुरुषों की विरासत और उनकी संस्कृति को नष्ट किया जा रहा है। यहां तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय सम्मेलन नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विरोध में आयोजित हुआ है। सम्मेलन के खुले अधिवेशन के मंच को शहीद बिरसा मुंडा को समर्पित किया गया और इसे शहीद बिरसा मुंडा मंच नाम दिया गया। खुले अधिवेशन की शुरुआत संगठन के ध्वज को फहराने के साथ हुई और इसके बाद विभिन्न प्रदर्शनियों का उद्घाटन किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^