स्वतंत्रता के बाद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के उद्देश्य से हुई एनसीसी की स्थापना-राज्य मंत्री परमार
28-Nov-2021 10:15 PM 7605
भोपाल : स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की स्थापना की गई। यह समाज में अनुशासन, देशभक्ति, संवेदना और समाज सेवा का भाव जागृत करने वाली संस्था है। मंत्री श्री परमार शौर्य स्मारक में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 73वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री परमार ने कहा कि एनसीसी ने देश की प्रशासनिक व्यवस्था के साथ मिलकर सामुदायिक विकास कार्य और राहत कार्य में अहम योगदान दिया है। चाहे युद्ध काल के दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा और शांति व्यवस्था हो या फिर कोरोना महामारी के दौरान जनसामान्य की मदद एनसीसी ने हर कदम पर देश की सेवा की है। श्री परमार ने एनसीसी के कार्यो और गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए संस्था के उत्थान के लिये हर संभव मदद का प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। श्री परमार ने सर्वप्रथम शौर्य स्तम्भ पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर सादर नमन किया। समारोह में 1971 युद्ध में शहीद हुए 14 ग्रेनेडियर बटालियन के ग्रेनेडियर तेज सिंह के बलिदान को याद करते हुए उनके परिवार को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एनसीसी कैडेट ने महाराष्ट्र में लोक नृत्य लावणी, देशभक्ति सामूहिक गीत सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। एनसीसी निदेशलय मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक अपर महानिदेशक ब्रिगेडियर राजीव गौतम ने स्वागत उद्बोधन में समारोह में उपस्थित समस्त अधिकारियों, महिलाओं एवं कैडेट्स को एनसीसी के 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुभ कामनाएं दीं। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र 2020-21 की गतिविधियों एवं विशेष उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान में 1400 कैडेट ने हिस्सा लिया है। इसके साथ ही एनसीसी कैडेट ने सामुदायिक सेवा विकास कार्य जैसे एन्टी टोबेको, पौधरोपण, रक्तदान शिविर, फिट इंडिया मूवमेंट आदि में बढ़-चढ़कर भागीदारी की है। राष्ट्रीय कैडेट कोर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय के तत्वाधान में समूह मुख्यालय भोपाल द्वारा एनसीसी की 73वीं वर्षगाँठ मनाई गई। समारोह में निदेशक ग्रुप कैप्टन ए. के. उपाध्याय, वायु सेना मेडल, समूह मुख्यालय भोपाल के समादेशक, ब्रिगेडियर संजोय घोष, अन्य अधिकारी एवं अधीनस्थ स्थानीय एनसीसी यूनिट्स के अधिकारी, कैडेट्स एवं कर्मचारी उपस्थित थे। mpinfo..///..ncc-was-established-after-independence-for-the-purpose-of-national-reconstruction-minister-of-state-parmar-330906
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^