नीदरलैंड ने वियतनाम को फुटबॉल का पाठ पढ़ाया
01-Aug-2023 08:37 PM 2929
डुनेडिन, 01 अगस्त (संवाददाता) नीदरलैंड ने फीफा महिला विश्व कप 2023 के ग्रुप-ई मुकाबले में आक्रामक फुटबॉल का उत्कृष्टतम प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को वियतनाम को 7-0 से पीट दिया। डच टीम के इस अविस्मरणीय प्रदर्शन में लिके मार्टन्स, काट्जा स्नोएस, और डैनियल वैन डी डॉन्क ने एक-एक गोल किया। एसमी ब्रग्ट्स और जिल रूर्ड ने दो-दो गोल का योगदान दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^