17-Oct-2023 08:28 PM
1914
धर्मशाला 17 अक्टूबर (संवाददाता) आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप के 15वें मुकाबले में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया वर्षा बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स संभलकर खेलते हुए कप्तान स्कॉट एडवर्ड की शानदार 78 रन की अर्धशतकीय पारी बदौलत आठ विकेट पर 245 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है।
बारिश से प्रभावित होने के कारण मैच दो घंटे की देरी से शुरु हुआ और मुकाबले को 43-43 ओवर का कर दिया गया है। सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडाॅउड की जोड़ी ने पहले पांच ओवर में बिना विकेट खोए 21 रन बनाते हुए नीदरलैंड्स को धीमी शुरुआत दी। विक्रमजीत दो रन को सातवें ओवर में कगिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया। वहीं मैक्स को मार्को जेनसन ने आठवें ओवर में डीकॉक के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कर दिया। मैक्स ने 25 गेंदों में 4 चौकों के जरिए 28 रन बनाये। बास डी लीडे दो रन को रबाडा ने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पगबाधा आउट किया। कोएत्जी ने साउथ अफ्रीका को चौथी सफलता दिलाई है। उन्होंने 16वें ओवर में कॉलिन एकरमैन 13 रन को बोल्ड कर दिया। साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट 19 रन को एनगिडी ने 21वें ओवर में जानसेन के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर जानसेन ने निदामानुरु को पगबाधा आउट किया। उन्होंने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के साथ 30 रन की साझेदारी की।
नीदरलैंड्स को सातवां झटका लोगान वैन बीक 10 के रूप में लगा है। उन्हें केशवर महाराज ने 34वें ओवर में कॉक के हाथों स्टंप आउट कराया। आठवां विकेट 40वें ओवर की पांचवी गेंद पर रुलॉफ़ वैन डर मर्व 29 रन के रूप में गिरा। उन्हें एनगिडी ने डिकॉक कैच आउट कराया। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 69 गेंदों में 78 रन बनाकर नाबाद रहे है। उन्होंने रबाडा के खिलाफ चौका जड़कर अपने 50 रन पूरे किये। आर्यन दत्त नौ गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीकी की ओर से लुंगी एनगिडी, मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके। जबकि गेराल्ड कोएत्जी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।...////...