25-Jun-2024 07:24 PM
6356
पटना 25 जून (संवाददाता) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 के प्रश्न-पत्र लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी दर्ज की गई प्राथमिकी आज पटना स्थित विशेष अदालत को सौंप दी।
सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी पटना स्थित ब्यूरो की विशेष अदालत को सौंपी है। सीबीआई ने यह प्राथमिकी पटना के शास्त्री नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर दर्ज की है, जिसमें उक्त प्राथमिकी में दर्ज अभियुक्तों के अलावा अन्य को भी अभियुक्त बनाया है। सीबीआई ने विशेष अदालत में आज दो आवेदन भी दाखिल किए हैं। एक आवेदन इस मामले के जेल में बंद अभियुक्तों की इस मामले में पेशी के लिए और दूसरा आवेदन जेल में बंद अभियुक्तों से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड के लिए दिया है। दोनों आवेदन पर सुनवाई 26 जून 2024 को होगी।
इस बीच इस मामले के जेल में बंद अभियुक्तों की पटना के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत में लंबित आठ जमानत याचिकाओं में से दो अभियुक्तों की जमानत याचिका आज वापस ले ली गई है। बाकी बचे छह अभियुक्तों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 02 जुलाई 2024 की तिथि निश्चित की गई है। दूसरी ओर इस मामले में अभियुक्त बनाए गए संजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 15 जुलाई 2024 की तिथि पूर्व से निश्चित है। इसी अदालत ने इस अभियुक्त का नाम प्राथमिकी में नहीं होने के करण केस डायरी और आपराधिक इतिहास पेश किए जाने तक उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर रोक लगा दी थी।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीबीआई ने इस मामले में पटना के शास्त्रीनगर थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 358/2024 के आधार पर 23 जून 2024 को अपनी प्राथमिकी आरसी 224/2024 भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 406, 407, 408 और 409 के तहत दर्ज की है और मामले का अनुसंधान अपने हाथ में ले लिया है।...////...