23-Jul-2024 08:44 PM
8711
नयी दिल्ली, 23 जुलाई (संवाददाता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) की परीक्षा के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर स्वागत किया है और केन्द्र सरकार से न्यायालय के निर्देशों पर शीघ्र आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
अभाविप ने मंगलवार को कहा क नीट-यूजी की परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों पर जॉंच कर रही सीबीआई को शीघ्रता से यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो भी लोग परीक्षा की शुचिता से समझौता करने में शामिल रहे हों, उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो कि भविष्य में कोई भी पेपर लीक जैसी घटनाओं में शामिल होने की हिम्मत न जुटा सके।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय ने नीट-यूजी परीक्षा के संदर्भ में जो कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं, उनका पालन करते हुए केन्द्र सरकार को विद्यार्थियों के लिए न्याय सुनिश्चित करना चाहिए। नीट-यूजी परीक्षा सहित अलग-अलग परीक्षाओं में पारदर्शिता सहित जो विभिन्न समस्याएं सामने आई हैं, उनका स्थायी निदान हो सके, इसके लिए व्यवस्थागत सुधार होने चाहिए।...////...