06-Dec-2024 08:33 PM
5451
पटना, 06 दिसंबर (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना पुस्तक मेला 2024 में गौरैया संरक्षण सह जागरूकता अभियान को लेकर फोटो-घोंसला-दाना घर की लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
गाँधी मैदान पटना में 6-17 दिसंबर तक आयोजित पटना पुस्तक मेला 2024 में हमारी गौरैया एवं एनवायरनमेंट वारियर्स, पटना, बिहार की ओर से गौरैया संरक्षण सह जागरूकता अभियान को लेकर फोटो-घोंसला-दाना घर की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।पुस्तक मेला के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गौरैया प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन किया।
मौके पर गौरैयाविद संजय कुमार ने मुख्यमंत्री को अपनी पुस्तक जल-जीवन-हरियाली भेंट की। पुस्तक का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जल है, हरियाली है तो जीवन सुरक्षित है।उन्होंने कहा कि मैंने ही इस अभियान को दिया है।
संजय कुमार ने बताया कि बिहार की घर आंगन में चहकने-फुदकने वाली राजकीय पक्षी गौरैया विलुप्त हो रही है। इसकी घर गौरैया को लेकर संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी उद्देश्य से फोटो-घोंसला-दाना घर की प्रदर्शनी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि बढ़ते शहरीकारण, व्यवहार परिवर्तन, कीटनाशक का बढ़ता प्रयोग,आहार की कमी सहित कई कारणों से गौरैया की संख्या में कमी आ रही है ऐसे में प्रदर्शनी के दौरान लोगों से दाना पानी कृत्रिम घोंसला एवं पेड़ लगाने की अपील की जाएगी।
एनवायरनमेंट वारियर्स के अध्यक्ष निशांत रंजन ने बताया कि गौरैया के महत्व, संरक्षण की आवश्यकता, महत्वपूर्ण पहल, प्रोजेक्ट चहचहाहट आदि के विषय में विस्तार से प्रदर्शनी के दौरान लोगों को बताया जायेगा ताकि लोग संरक्षण पहल से जुड़े। मौके पर एनवायरनमेंट वारियर्स की अदिति रॉय, दिग्विजय कुमार, ऋषि मौजूद रहे।...////...