नीतीश ने तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण
24-Jun-2022 10:51 PM 4404
पटना, 24 जून (AGENCY) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना में तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया । श्री कुमार ने शुक्रवार को 3,831 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले जे०पी० गंगा पथ के हिस्से दीघा से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) तक, 08.56 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अटल पथ फेज-2 और 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रेलवे ऊपरी पुल के मीठापुर छोर का लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जे०पी० गंगा पथ के एक हिस्से का उद्घाटन हो रहा है । जे०पी० के जन्मदिवस पर वर्ष 2013 के 11 अक्टूबर को इस काम की शुरुआत की गयी थी। जे पी गंगा पथ फेज - 1 की दूरी (दीघा से दीदारगंज ) 20 किलोमीटर है, जिसका एक हिस्सा बनकर तैयार हुआ है। इसके फेज -1 के शेष हिस्से का निर्माण कार्य अगले साल के अंत तक यानी वर्ष 2024 के शुरुआत में बनकर पूरे तौर पर तैयार हो जाएगा । श्री कुमार ने कहा कि अटल पथ फेज-2 का भी आज लोकार्पण हो चुका है। अब अटल पथ को जे०पी० गंगा पथ से भी जोड़ दिया गया है। गाँधी मैदान एवं पी०एम०सी०एच० तक अब लोग काफी कम समय में पहुँच सकेंगे । जे०पी० गंगा पथ से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी । उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि शेष काम तेजी से पूर्ण हो। अब नदी का किनारा काफी सुंदर दिखने लगा है, इससे पर्यटन का भी विकास होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^