नीतीश ने वारिसलीगंज में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का किया शिलान्यास
03-Aug-2024 08:14 PM 8734
नवादा 03 अगस्त (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वारिसलीगंज औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपति गौतम अडानी के अलग-अलग क्षेत्रों में कारोबार करने वाले अडानीसमूह की अंबुजा कंक्रीट नॉर्थ प्राइवेट लिमिटेड के सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का आज शिलान्यास किया। श्री कुमार ने शनिवार को यहां सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का शिलान्यास करने के बाद औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्हें सीमेंट निर्माण कम्पनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस सीमेंट संयंत्र को लगाने की लागत लगभग 1400 करोड़ रुपये है। इस संयंत्र में प्रतिवर्ष 60 लाख टन सीमेंट उत्पादन किया जायेगा। इसकी स्थापना के लिए बिहार सरकार सहयोग कर रही है, जिसके तहत बियाडा (बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण) द्वारा 73 एकड़ जमीन दी गयी है। राज्य में इस संयंत्र की स्थापना से सीमेंट की उपलब्धता सुलभ हो जायेगी। साथ ही इसका निर्माण होने से 250 लोगों को सीधे नौकरी (प्रत्यक्ष रूप से) तथा एक हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। बिहार, देश में तेज गति से विकास करने वाले राज्यों में से एक है। बिहार में निवेश की अच्छी नीतियों के चलते देश के कोने-कोने से निवेशक एवं उद्योगपति बिहार में निवेश करने की इच्छा प्रकट कर रहे हैं। आने वाले दिनों में अडानी समूह द्वारा बिहार में 5500 करोड़ रुपये का नये निवेश प्रस्तावित है, जिसमें मुजफ्फरपुर (मोतीपुर) में नये सीमेन्ट संयंत्र की स्थापना, पटना के आसपास लाॅजिस्टिक (गोदाम) व्यवसाय तथा अररिया, किशनगंज, बेगूसराय में नये कृषि लाॅजिस्टिक (गोदाम) एवं अन्य कार्य शामिल है। इस नये निवेश से बिहार के 40 हजार लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, नवादा के सांसद विवेक ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्ड्रीक, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, नवादा के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा, नवादा के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल, अडानी समूह के एग्रो ऑयल एवं गैस के प्रबंध निदेशक प्रणव अडानी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^