17-Apr-2025 08:39 PM
4738
नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (संवाददाता) जनता दल (यूनाइटेड) सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं जद (यू) के नेता नीतीश कुमार पर टिप्पणी के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है और उनके राज्य की वर्तमान स्थिति को उनकी सरकार की विफलता का दोष बताया है।
जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को यहां एक बयान में कहा कि वक्फ विधेयक पर सुश्री बनर्जी का यह बयान “केवल राजनीति से प्रेरित है” कि नीतीश कुमार सत्ता के लिए राजग के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, “श्री कुमार के लिए सत्ता का अर्थ सेवा है, जो वह सभी वर्गों की समान भाव से करते रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कम से कम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नसीहत लेने की जरूरत नहीं है। पश्चिम बंगाल में आज जो हालात बने हुए हैं, उसके लिए ममता बनर्जी का गैर जिम्मेदाराना बयान एवं कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में उनकी सरकार की विफलता जिम्मेदार हैं। ” उन्होंने कहा सुश्री बनर्जी का शासन वहां के हालात से निपटने में पूरी तरह से नाकाम रहा है ।
श्री रंजन ने कहा, “पश्चिम बंगाल में आज गृह युद्ध जैसे हालात हैं। लोगों की हत्याएं, आगजनी एवं हिंसा की घटनाओं ने भयभीत लोगों को पलायन करने के लिए बाध्य कर दिया है। जो बंगभूमि कभी कविवर रविन्द्र नाथ ठाकुर एवं काजी नजरुल इस्लाम की पंक्तियों से गुंजायमान हुआ करता था, घृणा वैमनस्य एवं हिंसा का पर्याय बन चुका है। दूसरी तरफ बिहार में अमन चैन और शांति है।”
उन्होंने कहा है कि 20 वर्षों के नीतीश सरकार के कार्यकाल के दौरान बिहार में कभी भी कोई दंगा नहीं हुआ और न ही कभी कर्फ्यू लगा। बिहार सरकार सभी धर्म और जाति को समानता के साथ देखती है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने श्री कुमार के खिलाफ ममता की टिप्पणी पर पटना में संवाददाताओं से कहा, “ ऐसी टिप्पणी करके वह पश्चिम बंगाल को बंगलादेश बनाना चाहती हैं। उन्हें नीतीश कुमार के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। वह मुर्शिदाबाद में हिंसा को नियंत्रित करने में विफल रही हैं। बिहार कभी पश्चिम बंगाल नहीं बनेगा।...////...