16-Feb-2024 08:41 PM
8465
पटना 16 फरवरी (संवाददाता) बिहार में महागठबंधन को छोड़कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता जोड़े अभी श्री नीतीश कुमार को एक माह भी नहीं हुआ है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि उनका दरवाजा हमेशा खुला रहता है, यदि श्री कुमार फिर वापस आते हैं तो वह देखेंगे ।
श्री यादव से शुक्रवार को वैशाली के पातेपुर जाने के दौरान पत्रकारों ने जब श्री नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर सवाल किया तब उन्होंने कहा कि उनकी तो यह आदत है, अब हम उनको क्या बोलें। पाला बदल लिए तो बदल लिए,लेकिन हम ऐसा नहीं सोचे थे ।
इसके बाद जब पत्रकारों ने श्री यादव से सवाल किया कि श्री नीतीश कुमार वापस आएंगे तो क्या फिर उन्हें मौका देंगे, तब उन्होंने कहा कि जब वह आयेंगे तब देखेंगे । उन्होंने क्या नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है के जवाब में कहा,"हमारा दरवाजा खुला ही रहता है।"
श्री यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में कोई कमी नहीं है वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं । राजद अध्यक्ष ने किसान आंदोलन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उनका पूरा समर्थन किसान आंदोलन को है।...////...