16-Aug-2023 09:35 PM
1333
जगदलपुर, 16 अगस्त (संवाददाता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु का नाम मिटाना चाहता है, लेकिन नेहरु ऐसे शख्सियत जिनका अस्तित्व मिटाया नहीं जा सकता है।
श्री बघेल आज यहां दिल्ली के नेहरु मैमोरियल म्यूजियम का नाम प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम सोसाइटी रखे जाने के सवाल पर पत्रकारों से बातचीत में कहा। उन्होंने कहा भाजपा खुद बनाये नाम रखे समझ में आता है, लेकिन वे लोग नेहरु का नाम मिटाना चाहते है। उन्होंने कहा कि युवाओं के नक्सलियों के संघटन में भर्ती में कमी आई है, सरकार के लोक कल्याण कार्ययोजनाओं से नवजवान प्रभावित हो रहें है और उनसे दूर हो रहे है। परिवारवाद के सवाल पर सीएम ने कहा की प्रधानमंत्री श्री मोदी बोलते है कांग्रेस में परिवारवाद है। बस्तर में स्व बलीराम कश्यप के दो-दो पुत्र एक सांसद और एक मंत्री रहें है। रमन सिंह के बेटे को सासंद की टिकट दिया गया, राजनाथ सिंह के बेटे को टिकट दिया गया। गृहमंत्री के बेटे क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बन के बैठे हैं।...////...