25-Oct-2021 05:21 PM
4292
जयपुर | पड़ोस के दुकानदार से उधार लिए पैसे नहीं चुकाना उसे इतना महंगा पड़ेगा, ये कभी सोचा भी नहीं था। जयपुर पुलिस ने एमडी रोड पर हुई मर्डर की वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार किया है।. आरोपी जयपुर से अजमेर जाकर हत्या के लिए चाकू खरीदकर लाया था।
घटना जयपुर के एमडी रोड इलाके की है। पुलिस उपायुक्त पूर्व प्रह्लाद कृष्णिया ने बताया कि एसएमएस अस्पताल थानाधिकारी को सूचना मिली थी कि अमन लोढ़ा निवासी पुरंदरजी का बाग एमडी रोड को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में लाया गया है, जहां उसकी मौत हो गई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की।
नाहरगढ़ रोड पर थी दुकान
जांच में सामने आया कि अमन लोढ़ा की नाहरगढ़ रोड पर स्टेशनरी की दुकान है। वह रात को दुकान मंगल करके स्कूटी से घर आया था। घर से पहले वह रास्ते में एक मिठाई की दुकान पर पानी का कैंपर छोड़कर मंदिर गया था। इसी दौरान आधे घंटे बाद लौटा तो घर के बाहर ही पड़ोसी से बोला कि उसको हॉस्पिटल लेकर चले। इस दौरान उसके पेट से बहुत से खून बह रहा था। खून बहता देख पड़ोसी आतिश लोढ़ा उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन अमन को बचाया नहीं जा सका।
40 सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस ने घटनास्थल से लेकर दुकान तक लगे करीब 40 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कंगाली और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर यांश टकसाली, जो कि मृतक की दुकान के पास में ही गिफ्ट की दुकान चलाता है। पूछताछ में सामने आया कि 6 महीने पहले मृतक अमन ने यांश टकसाली से एक लाख अस्सी हजार रुपए उधार लिए थे, जो वापस नहीं लौटाए।
कई बार हुई आपसी कहासुनी
उधार लिए पैसे चुकाने को लेकर कई बार अमन और यांश टकसाली में कहासुनी भी हुई। अमन को सबक सिखाने के मकसद से एक सप्ताह पहले यांश टकसाली हरियाणा से एक सिम कार्ड और अजमेर से अमन की हत्या करने के लिए चाकू खरीदकर लाया। मृतक के घर के पास ही स्थित एक मंदिर के बाहर उसे अमन अकेला मिला ओर उसने उसकी चाकू से हत्या कर दी।
bloody game..///..neighbor-shopkeeper-played-a-bloody-game-if-he-did-not-repay-the-money-borrowed-324969