नेपाल के प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए योगी पहुंचे वाराणसी
02-Apr-2022 11:15 PM 2381
वाराणसी, 02 अप्रैल (AGENCY) नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अगवानी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार वाराणसी पहुंचे। वह मेहमान नेता के साथ रविवार को काशी विश्वनाथ मंदिर और नेपाली मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। दूसरी बार सरकार गठन के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में वाराणसी में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिला प्रशासन, पुलिस सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों एवं जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए संवाद बनाना होगा। पूरी व्यवस्था को यदि भ्रष्टाचार मुक्त करना है तो यह व्यवस्था अनिवार्य है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस थानों में आम आदमी के साथ कुशल व्यवहार करना होगा और पुलिस थानों में दलालों की कत्तई कोई भूमिका नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार एवं अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार कायम है और उसी पर आगे बढ़ना है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रायः यह देखने को मिलता है कि किसी भी घटना के बाद अधिकारी समय से मौके पर नहीं पहुंचते। इससे शासन एवं प्रशासन की छवि धूमिल होती है। अधिकारी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे और सही जानकारी मीडिया को दे और सार्वजनिक करें। सायं काल एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने पर उन्होंने जोर दिया। मिशन शक्ति कार्यक्रम को केवल एंटी रोमियो तक सीमित न रखें, इस पर वृहद कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, यहां पर उनके विजन के अनुरूप तमाम विकास एवं निर्माण कार्य संचालित है। अधिकारी आपस में समन्वय कर इसे अंजाम तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के पश्चात यहां पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है एवं काशी पर देश-दुनिया की नजर है। विकास कार्यों को पूर्ण करने वाली कार्यदायी संस्थाएं सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का हर स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^