20-Jul-2025 09:52 PM
9480
नयी दिल्ली 20 जुलाई (संवाददाता) संसद का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजनीतिक दलों के बीच सौहार्द और परस्पर सम्मान का आह्वान करते हुए कहा है कि नेताओं को एक- दूसरे के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
श्री धनखड़ ने रविवार को यहां राज्यसभा इंटर्नशिप प्रोग्राम के आठवें बैच के प्रतिभागियों के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एक राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा दूसरे दलों के नेताओं द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने से संस्कृति का भला नहीं होता।
उन्होंने कहा, “मैं राजनीतिक जगत के सभी लोगों से अपील करता हूँ कि कृपया परस्पर सम्मान रखें। कृपया टेलीविजन पर या किसी भी पार्टी के नेतृत्व के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। यह संस्कृति हमारी सभ्यता का सार नहीं है। हमें अपनी भाषा के प्रति सावधान रहना होगा... व्यक्तिगत हमलों से बचें। मैं राजनेताओं से अपील करता हूँ। अब समय आ गया है कि हम राजनेताओं को गालियाँ देना बंद करें। जब विभिन्न राजनीतिक दलों में लोग दूसरे राजनीतिक दलों के वरिष्ठ लोगों को गालियाँ देते हैं, तो इससे हमारी संस्कृति का भला नहीं होता।”
उप राष्ट्रपति ने कहा कि उनका मानना है कि सभी राजनीतिक दल और प्रत्येक सांसद राष्ट्रवादी है। उन्होंने कहा, “अंततः वह राष्ट्र में विश्वास करते हैं। वह राष्ट्र की प्रगति में विश्वास करते हैं... लोकतंत्र कभी भी ऐसा नहीं होता जहाँ एक ही पार्टी सत्ता में आए। हमने अपने जीवनकाल में देखा है कि परिवर्तन राज्य स्तर पर, पंचायत स्तर पर, नगरपालिका स्तर पर होता है, यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। लेकिन एक बात निश्चित है, विकास की निरंतरता, हमारी सभ्यतागत लोकाचार की निरंतरता होनी चाहिए, और यह केवल एक पहलू से आती है। हमें लोकतांत्रिक संस्कृति का सम्मान करना चाहिए।”
श्री धनखड़ ने राजनीतिक टकराव को कम करने की अपील करते हुए कहा कि राजनीति कभी भी एकतरफा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, “एक समृद्ध लोकतंत्र निरंतर कटुता का माहौल बर्दाश्त नहीं कर सकता... जब आप राजनीतिक कटुता पाते हैं, जब आप राजनीतिक माहौल को एक अलग दिशा में पाते हैं, तो आपका मन विचलित होना चाहिए। मैं देश के सभी लोगों से आग्रह करता हूँ कि राजनीतिक तापमान को कम किया जाना चाहिए। राजनीति टकराव नहीं है, राजनीति कभी भी एकतरफा नहीं हो सकती। अलग-अलग राजनीतिक विचार प्रक्रियाएँ होंगी, लेकिन राजनीति का अर्थ है एक ही लक्ष्य को प्राप्त करना, लेकिन किसी न किसी तरह अलग-अलग तरीकों से। मेरा दृढ़ विश्वास है कि इस देश में कोई भी व्यक्ति भारत की अवधारणा के विरुद्ध नहीं सोचेगा। उन्हें एक-दूसरे के साथ विचार-विमर्श करना सीखना होगा। आपकी विचार प्रक्रिया ही राजनेता, आपके सांसद, आपके विधायक, आपके पार्षद को नियंत्रित करेगी। राष्ट्र के बारे में सोचें। विकास के बारे में सोचें। ”
उप राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रहित और विकास के विषयों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “ जब राष्ट्रहित की बात हो, तो हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए, विकास पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, राष्ट्र के विकास की बात हो, तो हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। जब राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्रीय चिंता का मुद्दा हो, तो हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए और ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि भारत को राष्ट्रों के समूह में गौरवान्वित होना है। यह विचार ही कि भारत को बाहर से नियंत्रित किया जा सकता है, हमारा राजनीतिक एजेंडा भारत विरोधी ताकतों द्वारा क्यों निर्धारित किया जाना चाहिए?।”
टेलीविजन बहसों में होने वाली राजनीतिक दलों के बीच कटुता की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा,“हर राजनीतिक दल का नेतृत्व परिपक्व है। हर राजनीतिक दल, चाहे वह बड़ा हो या छोटा, राष्ट्रीय विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और इसलिए युवाओं का कर्तव्य है कि वे इस मानसिकता को सुनिश्चित करें।”
उन्होंने कहा कि यह विचार प्रक्रिया सोशल मीडिया में आनी ही चाहिए और एक बार जब आपको हमारी टेलीविज़न बहसें सुखदायक, सकारात्मक और आकर्षक लगेंगी, तो ज़रा सोचिए कि कितना बड़ा बदलाव आ सकता है। हम एक महान संस्कृति से आते हैं। हमारी विचारधारा का एक आधार है। हमारे विचारों में मतभेद हो सकते हैं। असहमतियाँ हो सकती हैं लेकिन हमारे दिलों में कड़वाहट कैसे हो सकती है? हम भारतीय हैं।...////...