नेतन्याहू के कार्यालय ने उनके काहिरा की यात्रा वाली खबरों का किया खंडन
18-Dec-2024 09:28 AM 1233
तेल अवीव, 17 दिसंबर (संवाददाता) इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने मंगलवार को गाजा पट्टी में युद्धविराम समझौते पर बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री की काहिरा यात्रा वाली मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया। इससे पहले दिन में, रॉयटर्स ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि नेतन्याहू गाजा युद्धविराम पर बातचीत के लिए मिस्र जा रहे थे। सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में इस डील पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। इजरायली प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ओमर दोस्तरी ने एक्स पर कहा कि अफवाहों के विपरीत, प्रधानमंत्री नेतन्याहू काहिरा में नहीं हैं। अल क़ाहेरा न्यूज़ ने मामले के जानकार मिस्र के एक राजनयिक सूत्र के हवाले से कहा कि नेतन्याहू की काहिरा यात्रा की मीडिया रिपोर्टें गलत थीं। इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोमवार को कहा कि इजरायल और हमास गाजा पट्टी में बंधकों को मुक्त करने के लिए एक समझौते के सबसे करीब हैं। शुक्रवार को, लेबनान में हमास नेताओं में से एक, बासम खलफ ने स्पुतनिक से कहा कि संबंधित पक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले युद्धविराम और कैदियों की रिहाई पर समझौते तक पहुंचने के लिए उत्सुक हैं। वहीं, मिस्र में फिलिस्तीनी राजदूत दियाब अलौह ने मंगलवार को कहा कि फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास डी-8 ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन समिट में भाग लेने के लिए अपने मिस्र समकक्ष अब्देल फतह सीसी के निमंत्रण पर बुधवार को मिस्र पहुंचेंगे। डी-8 आर्थिक सहयोग संगठन की स्थापना 1997 में मुस्लिम देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और इस्लामी दुनिया के हितों की रक्षा करने के लिए की गई थी। संगठन में बंगलादेश, मिस्र, ईरान, इंडोनेशिया, मलेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, नाइजीरिया और मिस्र शामिल हैं। संगठन का मुख्य लक्ष्य अपने सदस्य देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है, साथ ही संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करना और विश्व के विभिन्न हिस्सों में मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा करना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^