08-Dec-2021 04:02 PM
7481
नए टीवी का प्लान है, तो शाओमी का धांसू टीवी बाजार में आ गया है, जो घर में ही सिनेमा हॉल जैसे अनुभव देने के लिए काफी है। दरअसल, कंपनी ने Redmi Smart TV X 75-इंच मॉडल लॉन्च कर दिया है। नया वेरिएंट 55-इंच और 65-इंच मॉडल के अतिरिक्त है जो इस साल अक्टूबर में रेडमी राउटर AX1800 के साथ लॉन्च किए गए थे। रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स का लेटेस्ट टॉप-एंड वेरिएंट डुअल 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, MEMC (मोशन एस्टीमेशन मोशन कंपेंसेशन), एचडीएमआई 2.1 इंटरफेस, डॉल्बी विजन एटमॉस और 4K रेजोल्यूशन प्रदान करता है। एंड्रॉइड टीवी फ्रीसिंक प्रीमियम को भी सपोर्ट करता है। यह 97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है और 3GB रैम के साथ-साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज पैक करता है। कितनी है कीमत और क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे, चलिए बताते हैं
इतनी है रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 75 इंच मॉडल की कीमत
कंपनी ने फिलहाल इस टीवी को चीन में लॉन्च किया है। चीन में शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट ने नए मॉडल की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया है। यह फिलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com पर लिस्ट है। वेबसाइट के मुताबिक, रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 75 इंच मॉडल की कीमत CNY 4,999 (करीब 59,300 रुपये) है। स्मार्ट टीवी अभी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 11 दिसंबर से शुरू होगी।
रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 55-इंच मॉडल की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,100 रुपये) है, जबकि रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 65-इंच मॉडल की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,800 रुपये) है। रेडमी टीवी को सिंगल ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि, टीवी सीरीज भारत में कब लॉन्च होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 75 इंच में क्या है खास
- नया रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स मॉडल 75 इंच का अल्ट्रा-एचडी (3,840x2,160 पिक्सल) डिस्प्ले 8ms रिस्पॉन्स टाइम, 16: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 94 प्रतिशत कलर गैमट वैल्यू और 97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ पैक करता है। नए रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स में मेटल बिल्ट है और यह तेज गति वाले गेमिंग के दौरान बेहतर पिक्चर के लिए एएमडी के फ्रीसिंक प्रीमियम को सपोर्ट करता है। रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स में 120Hz रिफ्रेश रेट और MEMC तकनीक है जो मोशन ब्लर को कम करने में मदद करती है। एंड्रॉइड टीवी डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ चार इन-बिल्ट स्पीकर के साथ आता है। इसमें दो डक्ट हैं, एक 2x0.38L साउंड कैविटी वाला एक सीलबंद बॉक्स, और 2x12.5W का कुल आउटपुट प्रदान करता है। टीवी को मीडियाटेक एमटीके 9650 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है जो डिवाइस को पावर देता है। रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 75-इंच मॉडल मीडियाटेक के AI-PQ और AI-AQ पिक्चर और ऑडियो एन्हांसमेंट के लिए सपोर्ट के साथ आता है। टीवी एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, दो एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, एक एवी पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक एस / पीडीआईएफ पोर्ट, एक आरजे -45 पोर्ट, एटीवी / डीटीएमबी, और चार माइक्रोफोन जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है। नए मॉडल का वजन 28.2 किलोग्राम है।
Redmi Smart TV
launched..///..new-75-inch-4k-redmi-smart-tv-launched-332801