निकहत जरीन ने एलोर्डा कप 2024 में जीत के साथ की शानदार शुरुआत
14-May-2024 07:36 PM 8633
अस्ताना (कजाकिस्तान), 14 मई (संवाददाता) मौजूदा विश्व चैंपियन भारतीय महिला मुक्केबाज निखत जरीन ने एलोर्डा कप 2024 टूर्नामेंट के (52 किग्रा) वर्ग में कजाकिस्तान की राखिमबर्दी झानसाया को 5-0 से हराते हुये अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। इसके साथ ही मिनाक्षी (48 किग्रा) ने भी सोमवार को कजाकिस्तान की गैसीमोवा रोक्साना पर 4-1 से जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई। एक अन्य मुकाबले में अनामिका ने 50 किग्रा वर्ग के मुकाबले के पहले दौर में रेफरी स्टॉप द कॉन्टेस्ट (आरएससी) की जीत के साथ झुमाबायेवा अरैलीम को हराया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^