04-Apr-2025 10:46 PM
1348
नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (संवाददाता) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रदेश सरकार के सभी विभागों को जन शिकायत निवारण प्रणाली को और अधिक उत्तरदायी और प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिया है और कहा है कि जो अधिकारी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे, उन्हें सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा, लेकिन जो अधिकारी लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्रीमती गुप्ता ने शुक्रवार को जन कल्याणकारी योजनाओं, बजटीय आवंटन, बुनियादी ढांचे के विकास और शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और जल आपूर्ति जैसे मुद्दे पर शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में दिल्ली सरकार के सभी विभागों के प्रमुख शामिल हुए। इस दौरान श्रीमती गुप्ता ने सभी विभागों को अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने एक व्यवस्थित दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर देते हुए अधिकारियों को कार्य चार्ट तैयार करने और मुख्य सचिव को नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।...////...