20-Aug-2021 10:37 AM
2101
मुंबई, 20 अगस्त (AGENCY) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान सुपरहिट फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं। सलमान खान इन दिनों फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। चर्चा है कि सलमान 'नो एंट्री' के सीक्वल में काम करने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वर्ष 2005 में प्रदर्शित अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। फिल्म 'नो एंट्री' के निर्माता बोनी कपूर और सलमान खान 'नो एंट्री' के सीक्वल की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि, इस फिल्म का निर्देशक कौन होगा और इसमें फिल्म की पिछली स्टारकास्ट से और कौन-कौन शामिल होंगे, इसको लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि 'नो एंट्री' में अनिल कपूर, सलमान खान, फरदीन खान, लारा दत्ता, सेलिना जेटली, ईशा देओल, बिपाशा बसु और बोमन ईरानी लीड में थे।...////...