28-Sep-2021 05:45 PM
3902
मुंबई| Nokia ने अपने प्रॉडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए भारत में दो नए स्मार्ट टीवी- Nokia Ultra HD 4K LED Smart Android TV और Nokia Ultra HD 4K QLED Smart Android TV को लॉन्च कर दिया है। दोनों टीवी 50 और 55 इंच वेरियंट में आते हैं। 50 इंच वाले नोकिया के नए अल्ट्रा एचडी 4K LED टीवी की कीमत 44,999 रुपये है। वहीं, इसका 55 इंच वाला वेरियंट 49,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लॉन्च किया गया है। दूसरी तरफ बात अगर कंपनी के लेटेस्ट अल्ट्रा एचडी 4K QLED स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी के 50 इंच वाले वेरियंट की करें तो इसकी कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, इस टीवी के 55 इंच वाले वेरियंट के लिए 54,999 रुपये खर्च करने होंगे। नए टीवी के साथ नोकिया ने अपने नए लैपटॉप Nokia Purebook S14 को भी लॉन्च किया है। कंपनी के इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 56,990 रुपये है। कंपनी के ये नए प्रॉडक्ट 3 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
नए नोकिया टीवी के फीचर और स्पेसिफिकेशन
लॉन्च हुए नोकिया के दोनों नए टीवी में सबसे बड़ा फर्क LED और QLED डिस्प्ले का है। इसके अलावा दोनों टीवी में मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे ही हैं। दोनों टीवी में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट और 16:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ VA पैनल दे रही है।
Android TVs..///..nokia-brought-two-powerful-smart-android-tvs-of-50-and-55-inches-320249