न्यूजीलैंड की पहली पारी 179 पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में 13रन दो विकेट गंवाए
01-Mar-2024 03:26 PM 3564
वेलिंगटन 29 फरवरी (संवाददाता) न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 383 रन का स्कोर बनाया और उसके बाद नेथन लायन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड को 179 रन पर समेट दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 13 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिये। उस की बढ़त 217 रन की हो गई है और उस्मान ख्वाजा नाबाद पांच रन, नेथन लायन नाबाद छह रन क्रीज पर है। कल के 279 के स्कोर आगे खेलते हुए ग्रीन और हेजलवुड ने आखिर विकेट के लिए 116 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। हेजलवुड 22 रन बनाकर आउट हुए। कैमरून ग्रीन के 174 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^