16-Nov-2022 10:38 PM
4232
भुवनेश्वर 16 नवंबर (संवाददाता) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना (एमएमएसपीवाई) के तहत राज्य में 5टी योजनाओं के तहत रूपांतरित स्कूलों के लिए प्रति वर्ष 100 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की शुरुआत की।
इस योजना के तहत छात्रों, शिक्षण संस्थानों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, सरपंच, स्कूल प्रबंध समिति और पुराने छात्रों को उनकी उत्कृष्टता तथा योगदान के लिए पुरस्कार दिया जाएगा।
पुरस्कार ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर 50,000 छात्रों, 1500 प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, स्कूल प्रबंध समिति, सरपंचों और पुराने छात्रों को दिया जाएगा।
यह घोषणा यहां के राजकीय हाई स्कूल यूनिट-9 में आयोजित बाल दिवस समारोह के समापन अवसर पर की गई।
श्री पटनायक ने एचएससीई और सीएचएसई छात्रों के लिए डिजी लॉकर सिस्टम भी लॉन्च किया।
इस वर्चुअल लॉकर में विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र, अंक पत्र एवं अन्य दस्तावेज सुरक्षित रूप से रखे जा सकते हैं तथा आसानी से उपलब्ध कराये जा सकते हैं। इस व्यवस्था में चोरी अथवा खो जाने की कोई सम्भावना नहीं रहेगी।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों के लिए समय महत्वपूर्ण है, अगर छात्र सही समय पर सही काम करते हैं तो वे आगे रह सकते हैं। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य, गायन और खेलकूद में भी उत्कृष्टता प्राप्त करें तथा अपनी एक पहचान बनाएं।
श्री पटनायक ने छात्रों को आपस में वैज्ञानिक अभिरुचि विकसित करने, समय के साथ चलने, परिवर्तन को स्वीकार करने और समय की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार होने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को न भूलें और जीवन में उनके विकास में बहुत योगदान देने वाले शिक्षकों, परिवार, अपने गांव और स्कूल का सम्मान करें।...////...