06-Jun-2023 08:18 PM
8630
भुवनेश्वर, 06 जून (संवाददाता) ओडिशा के मुख्य सचिव पी के जेना ने मंगलवार को कहा कि राज्य के बालासोर जिले के बहनागा बाजार में हुई ट्रेन त्रासदी में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 288 हो गया।
गौरतलब है कि श्री जेना ने सोमवार को पूरी जांच के बाद बालासोर के जिलाधिकारी के हवाले से 275 लोगों की मौतों की पुष्टि की थी और कहा था कि सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। श्री जेना ने पत्रकारों को बताया कि जिलाधिकारी ने सोमवार को पटरी के दोनों ओर 200 मीटर तक गहन सत्यापन अभियान चलाया।
उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने ट्रैक पर बरामद शवों के सभी रिकॉर्ड की पूरी तरह से जांच की और फिर जिला अस्पतालों से मिली सूचना के आधार पर इसकी तुलना बहानगा के संग्रह केंद्र, जिला संग्रह केंद्र और अस्थायी मुर्दाघरों से की गई।
उन्होंने बताया कि गहन सत्यापन के बाद जिला कलेक्टर ने आज मरने वालों का आंकडा 288 बताया है। मुख्य सचिव ने कहा कि बालासोर में 94 शवों की पहचान कर उनके परिवारों को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती एक घायल की मौत हो गई और कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।
श्री जेना ने कहा कि 193 शवों को भुवनेश्वर के मुर्दाघर में रखा गया था, जिनमें से अब तक 110 शवों की पहचान की जा चुकी है और उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि 288 शवों में से 83 की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि जिन शवों की शिनाख्त नहीं हुई है उनका डीएनए नमूनों को लिया जा रहा है और बाद में डीएनए जांच के मिलान के बाद इन शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।...////...