ओमीक्रोन के मामले बढ़े, विज उतरे फील्ड में, अस्पताल का औचक्क निरीक्षण
31-Dec-2021 07:05 PM 3756
चंडीगढ़, 31 दिसम्बर(AGENCY) हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज राज्य में कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए खुद आज फील्ड में उतर गये और फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र, टीकाकरण स्थल, सैम्पलिंग स्थल का जायजा लेने के लिए औचक्क निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए ताकि कोविड संक्रमण से बचाने के साथ इलाज की व्यवस्थाएं दुरूस्त की जा सकें। श्री विज ने इस दौरान पाया कि ऑक्सीजन संयंत्र से 94 प्रतिशत तक सुचारू तरीके से आपूर्ति हो रही थी। इसके बाद वह कोविड केयर सेंटर पहुंचे और वहां वेंटिलेकर स्वयं चलाकर जांचा। इस समस्त व्यवस्था पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड की सम्भावित तीसरी लहर के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध करें रखें तथा उचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस को रात्रि कर्फ्यू का पालना सुनिश्चित करने, लोगों को मास्क लगाने, कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने के लिए प्रेरित करने तथा अनावश्यक रूप से लोगों को एकत्रित न होने देने के निर्देश दिये। स्वास्थय मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को टीकाकरण बढ़ाने तथा राज्य में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के तीन जनवरी से टीकाकरण हेतु पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य में इस आयु वर्ग के लगभग 15.40 लाख बच्चे हैं जिनका पंजीकरण शनिवार से शुरू हो जाएगा और सोमवार से टीकाकरण की शुरूआत होगी। बच्चों का भी निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अस्पतालों में 84 ऑक्सीजन संयंत्र कार्यरत हैं। वहीं, 50 बेड से ऊपर के निजी अस्पतालों को भी ऑक्सीजन संयंत्र लगाने को कहा गया है जिसके तहत 54 निजी हस्पतालों में ये संयंत्र लग चुके हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में 780 नए चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। श्री विज ने कहा कि एक जनवरी से सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों में टीकाकरण की दोनों डोज लगाकर आने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि थानों में सुनवाई नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। सभी पुलिस अधीक्षकों को हर रोज एक घंटे के लिए जनता दरबार लगाने और लोगों की शिकायतें सुनने के निर्देश दिये गये हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^