करतला ब्लाक में फिर मिले एक-एक संक्रमित
27-Nov-2021 11:39 AM 3304
कोरबा । जिले में पखवाड़े भर से संक्रमण मुक्त चल रहे पाली व करतला विकासखंडों में कोरोना के एक एक नए मरीज मिले हैं। कुल 17 मरीज जिले भर में सक्रिय हैं, इनमे कोरबा के छह और कटघोरा में नौ मरीज भी शामिल हैं। पोड़ी उपरोड़ा माह भर भर पहले से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण मुक्त विकासखण्डों में फिर से नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। जिले के 17 संक्रमितों में पांच मरीज इएसआईसी अस्पताल में दाखिल हैं। शेष 12 मरीज होमाइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कोरोना के शुरुआती दौर से लेकर अब तक जिले में 54415 लोग संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं , इनमे 53514 स्वस्थ्य हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 884 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले के पांचों ब्लाक में से सबसे अधिक संवेदनशील कटघोरा मरीजो की संख्या में फिर से बढ़त होना स्वास्थ्य अमले के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। सप्ताह भर पहले पोड़ी उपरोड़ा के साथ करतला और पाली भी संक्रमण मुक्त थे। तीन विकासखंडो का एक साथ संक्रमण मुक्त होना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही थी, लेकिन संक्रमण वापसी ने फिर से समस्या खड़ी कर दी है। संक्रमण में कमी आने के बाद लोग सावधानी के प्रति लापरवाही बरतने लगे हैं। 50 फीसद से अधिक लोगो के चेहरे से मास्क उतर चुका है। सावधानी के प्रति लापरवाही अब भी खतरे को आमंत्रण दे रहा है। ठंड का असर बढ़ने से सर्दी जुकाम की शिकायत भी बढ़ने लगी है। कोरोना अस्पताल के नोडल अधिकारी डा एलएस ध्रुव का कहना है कि खतरा अभी भी नही टला है। गर्मी के बजाय ठंड मौसम में संक्रमण तेजी से फैलता है इसलिए सावधानी बहुत जरूरी है। जिले में 18 से अधिक आयु वर्ग के 7.76 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना का डोज लग चुका है। इनमे चार लाख 3890 लोगों ने दोनों डोज लगवा लिया है। जिन्होंने पहला डोज लगवाया है। स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी की माने तो जिले में 9.40 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। वंचित लोगो को ठीक करण से जोड़ने के लिये स्वास्थ्य विभाग 29 नवम्बर से विकासखंड स्तर पर टीकाकरण महाभियान चलाने का निर्णय लिया है। corona..///..one-infected-each-again-found-in-kartala-block-330672
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^