64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आया Oppo K9s
20-Oct-2021 03:59 PM 7425
ओप्पो ने अपनी K9 सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo K9s को लॉन्च कर दिया है। चीन में लॉन्च किए गए इस फोन की शुरुआती कीमत 1699 युआन (करीब 19,900 रुपये) है। फोन दो वेरियंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में पेश किया गया है। फोन की सेल 1 नवंबर से शुरू होगी। ओप्पो K9s में 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ कई और बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल। ओप्पो K9s के फीचर और स्पेसिफिकेशन फोन में कंपनी 1080x2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.59 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD पंच-होल स्क्रीन दे रही है। फोन में मिलने वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.2 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, 5G, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं। Oppo K9s..///..oppo-k9s-comes-with-64mp-camera-and-5000mah-battery-324102
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^