15-Nov-2024 08:29 PM
5413
नयी दिल्ली, 15 नवंबर (संवाददाता) ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ.देवेश चतुर्वेदी से भेंट की है और कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसरों को तलाशने पर चर्चा की है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को हुई इस बैठक के दौरान, डॉ. चतुर्वेदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दीर्घकालिक और बहुआयामी साझेदारी के महत्व का उल्लेख किया, जिसमें कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार श्री ग्रीन ने भी ऑस्ट्रेलिया की प्राथमिकताओं में कृषि के महत्व और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने व्यापार और सहयोग के लिए नए अवसरों की पहचान करने और उन्हें खोलने के लिए निरंतर जुड़ाव की आवश्यकता पर भी बल दिया।
दोनों पक्षों ने कृषि-तकनीक, बागवानी, डिजिटल कृषि और कृषि मशीनरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के महत्व पर सहमति जताई।इस बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद(आईसीएआर) के प्रतिनिधियों तथा विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने भी चर्चा में सहभागिता करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।...////...