26-Jan-2023 06:43 PM
7943
मेलबर्न, 26 जनवरी (संवाददाता) कज़ाकस्तान की एलिना रिबाकिना ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका को हराकर अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बना ली।
विंबलडन 2022 की चैंपियन रिबाकिना ने पूर्व विश्व नंबर एक अज़ारेंका को एक घंटे 39 मिनट में 7-6(4), 6-3 के सीधे सेटों में मात दी।
पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन का सेमीफाइनल खेल रहीं रिबाकिना अपने शानदार अभियान में पिछले साल की फाइनलिस्ट डेनियल कोलिन्स, विश्व नंबर एक इगा स्वियातेक और फ्रेंच ओपन 2019 चैंपियन जेलेना ओस्तापेंको को मात दे चुकी थीं।
दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन अज़ारेंका के खिलाफ भी रिबाकिना ने दमदार शुरुआत की और पहले सेट में 5-3 की बढ़त बना ली। अज़ारेंका ने अच्छी वापसी करते हुए स्कोर 6-6 से बराबर किया, लेकिन रिबाकिना ने टाइब्रेकर में कोई भी गलती किये बिना सेट अपने नाम किया।
दूसरे सेट में रिबाकिना ने 3-1 की बढ़त के साथ दमदार शुरुआत की और अज़ारेंका को ज्यादा मौके दिये बिना 6-3 से सेट और मैच दोनों जीत लिये।...////...