ऑस्ट्रेलियाई ओपन : रिबाकिना ने नंबर एक स्वियातेक को मात दी
22-Jan-2023 03:31 PM 5575
मेलबर्न, 22 जनवरी (संवाददाता) कज़ाकस्तान की एलिना रिबाकिना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के चौथे चरण में रविवार को पोलैंड की इगा स्वियातेक को 2-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। रॉड लेवर एरिना पर 90 मिनट तक चले महिला एकल मुकाबले में 22वींं सीड रिबाकिना ने टॉप सीड स्वियातेक को 6-4, 6-4 के सीधे सेटों में मात दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^