ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी
30-Jul-2024 12:09 PM 4755
कैनबरा, 30 जुलाई (संवाददाता) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने लेबनान में रहने वाले सभी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों से देश छोड़ने का आग्रह किया है। श्री अल्बानीज ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि सरकार की आधिकारिक सलाह है कि ऑस्ट्रेलियाई लोग इजरायल और हिज्बुलाह के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच लेबनान की यात्रा करने से बचें। उन्होंने कहा, “यात्रा सलाह बहुत स्पष्ट रूप है कि लेबनान न जायें। वहाँ मौजूद ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इस समय लेबनान से उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों का लाभ उठायें।” ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामले और व्यापार विभाग (डीएफएटी) द्वारा चलायी जाने वाली स्मार्टरेवलर सेवा ने सोमवार को अस्थिर सुरक्षा स्थिति के कारण लेबनान की यात्रा नहीं करने को लेकर एक नयी चेतावनी जारी की। उसने कहा कि लेबनान में रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई लोगों को तुरंत देश छोड़ देना चाहिए, साथ ही चेतावनी दी कि सुरक्षा स्थिति बहुत कम या बिना किसी सूचना के तेजी से बिगड़ सकती है। सुरक्षा स्थिति के कारण कई एयरलाइनों ने स्थानीय समयानुसार सोमवार को लेबनान की राजधानी बेरूत से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दीं। श्री अल्बानीज ने मंगलवार को कहा, “यह एक चिंताजनक क्षेत्र है। हम कई महीनों से ये यात्रा चेतावनियां जारी कर रहे हैं, और यह महत्वपूर्ण है कि लोग इन चेतावनियों से अवगत हों।” गौरतलब है कि 2021 की ऑस्ट्रेलियाई जनगणना में दो लाख 48 हजार से अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने लेबनानी वंश का होने की सूचना दी, जिनमें 87 हजार 343 ऐसे थे जो लेबनान में पैदा हुए थे। डीएफएटी के अनुसार, लगभग 15 हजार ऑस्ट्रेलियाई आम तौर पर लेबनान में रहते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^